30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : किस आधार पर हो रहा प्रॉपर्टी का मूल्यांकन, बताये बीएसएल प्रबंधन

Bokaro News : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी की बैठक में व्यवसायियों ने बीएसएल के ट्रेड चेंज पॉलिसी पर उठाया सवाल, किसी तरह के बहकावे में नहीं आये व्यवसायी : प्रवीण

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार काे सिटी सेंटर सेक्टर चार में हुई. चेंबर के अधिकारियों ने बीएसएल के ट्रेड चेंज पर सवाल उठाया. कहा कि प्रॉपर्टी का मूल्यांकन किस आधार पर किया जा रहा है. यह बीएसएल प्रबंधन को बताना होगा. महामंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि नगर प्रशासन ट्रेड चेंज के नाम पर अफवाह फैला रहा है. ट्रेड चेंज के बहाने जमीन का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसलिये व्यवसायी किसी तरह के बहकावे में नहीं आये.

लीज नवीकरण कराने को बाध्य कर रहा है प्रबंधन, होगा विरोध : राजेंद्र

अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट की न्याय विरोधी नीति की कड़ी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि अब ट्रेड चेंज करने के नाम पर नया वसूली का अभियान बीएसएल ने चालू किया है. प्रबंधन इसके लिये जोर जबरदस्ती कर रही है. लीज कैंसिल करने की धमकी दे रही है. बीएसएल रांची उच्च न्यायलय लीज नवीकरण का केस हारने के बाद भी जोर-जबरदस्ती कर लीज नवीकरण कराने को बाध्य कर रहा है. इसका जोरदार विरोध होगा.

रांची उच्च न्यायालय के सिंगल बेंच में मुकदमा हार चुका है प्रबंधन

चेंबर के वीरेंद्र कुमार, श्याम नंदन सिंह व राजकुमार ने कहा कि लीज नवीकरण के मामले में बीएसएल रांची उच्च न्यायालय के सिंगल बेंच में मुकदमा हार चुका है. न्यायालय ने साफ-साफ कह दिया है कि सेल की मांग नाजायज है. इसके बाद भी बीएसएल न्यायालय के फैसले को मानने से इनकार कर रहा है. मामला डबल बेंच में गया है और डबल बेंच ने सुनवाई पूरी की है. अभी एक साल से फैसला सुरक्षित रखा है. इस बीच सिंगल बेंच के फैसले पर कोई स्थगन आदेश निर्गत नहीं है.

पट्टा कैंसिल करने, प्लॉट अधिग्रहित करने, पानी-बिजली काटने के नाम पर धमकी

चेंबर के राजेश कुमार, संजय पांडे व प्रदीप झा ने कहा कि बीएसएल की ओर से जबरदस्ती लोगों का पट्टा नवीकरण करने के लिए विवश किया जा रहा है. इसके बाद कहा जा रहा है कि 85 प्रतिशत तक लीज नवीकरण पर बढ़ोतरी हो गयी है. यह बढ़ोतरी बीएसएल के अन्यायपूर्ण व दमनपूर्ण कार्रवाई के कारण हो रही है. पट्टा कैंसिल करने, प्लॉट अधिग्रहित करने, पानी-बिजली काटने के नाम पर धमकी दे रहा है. पट्टा नवीकरण के लिए विवश कर रहा है.

ट्रेड चेंज की पॉलिसी को उजागर करने व सार्वजनिक करने की मांग

चेंबर के प्रमोद सिंह, जीवन कुमार व अन्य उपस्थित बोकारो के व्यवसायियों ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन की जबरदस्ती से लाचार होकर प्लॉटधारी लीज नवीकरण करने के लिए विवश हो रहे हैं. अन्याय करते हुए भी बीएसएल उल्टा प्लॉटधारी पर दुष्प्रचार व अफवाह फैलाने का आरोप लगा रहा है. प्लॉटधारी को इस षड्यंत्र से सावधान हो जाना है. बीएसएल से ट्रेड चेंज की पॉलिसी को उजागर करने व सार्वजनिक करने की मांग हो रही है, इसमें क्या गलत है ? पॉलिसी को तुरंत सार्वजनिक करे.

सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट का व्यवसाय को सभी प्रकार के लाइसेंस अनुमति

चेंबर के लोगों का कहना है कि बीएसएल झारखंड सरकार नहीं है. सरकार का काम सरकार करेगी, न कि बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी करेंगे. सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट में चलने वाला व्यवसाय सभी प्रकार के लाइसेंस और अनुमति के बाद ही चल रहे हैं. इसको गलत कैसे ठहराया जा सकता है. रिस्ट्रिक्टेड कहां से आया, यह बड़ा सवाल है. अगर वही ट्रेड अगल-बगल के नगर निगम में रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड नहीं है तो बोकारो स्टील प्लांट ने कैसे तय कर दिया की प्रतिबंधित व्यवसाय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel