बोकारो, बीएसएल में कर्मचारियों व संविदा कर्मियों की सहभागिता, कल्याण व कार्यस्थल सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ‘स्पर्श-वेलफेयर वॉक : केयर एंड कनेक्ट’ पहल के अंतर्गत एसएमएस-न्यू विभाग में वेलफेयर वॉक का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य कर्मियों से उनके कार्यस्थल पर सीधा संवाद स्थापित कर उनके अनुभवों को समझना, मौजूदा कार्य व कल्याण सुविधाओं की प्रभावशीलता का आकलन करना व सुधार की संभावनाओं की पहचान कर उन्हें और अधिक सशक्त बनाना है. अधिकारियों व संबंधित विभागों की टीमों ने एसएमएस-न्यू के शॉप फ्लोर क्षेत्रों का भ्रमण किया. कर्मियों व ठेका श्रमिकों से सीधे संवाद स्थापित किया.
कार्यस्थल की परिस्थितियों व उपलब्ध कल्याणकारी सुविधाओं का अवलोकन
वेलफेयर वॉक के दौरान कार्यस्थल की परिस्थितियों, उपलब्ध कल्याणकारी सुविधाओं व उनके प्रभावी उपयोग का अवलोकन किया गया. इन्हें और अधिक सुदृढ़ बनाने व नये वेलफेयर उपायों को लागू करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यस्थल को और अधिक सुरक्षित, समावेशी व संवेदनशील बनाने के संबंध में कई उपयोगी सुझाव भी प्राप्त हुए. मुख्य महाप्रबंधक- मानव संसाधन अंजनी कुमार शरण, सीईडी-शालिग्राम सिंह, एसएमएस–न्यू-पीवी राव, महाप्रबंधक प्रभारी (एचआर–वर्क्स) वीएम. बक्शी, महाप्रबंधक (सीईडी) एके अविनाश मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

