बोकारो, बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर बोकारो समाहरणालय के समक्ष सोमवार को विरोध- प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जवाहर लाल माहथा ने किया. यहां झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी की यह सोच थी कि ग्रामीण भारत में रोजगार की व्यवस्था हो. मनरेगा इसी सोच का परिणाम है. भाजपा चाहे, जितना भी प्रयास कर ले, गांधी जी को भारत हमेशा याद रखेगा. श्री ठाकुर ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर आपत्ति जतायी. जिलाध्यक्ष श्री माहथा ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों, मूल्यों व दूरदर्शिता का परिणाम मनरेगा था. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों, शोषितों, दलित, छोटे किसानों के चेहरे पर जो मुस्कान आयी थी, उसे कुचलने का काम भाजपा नीत सरकार कर रही है. गरीबों की खुशहाली भाजपा सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रही है. गांधी जी भारत के कण-कण व जन-जन में हैं. विरोध प्रदर्शन में देवाशीष मंडल, मनोज कुमार, मृत्युंजय शर्मा, अजीत सिंह चौधरी, मनोज राय, मो जमील अख्तर, संघमित्रा सिंह, प्रेम राय, मो मंजूर आलम, नितेश भारद्वाज, मो अली अंसारी, असीम शर्मा, पीयूष पाठक, तुलसी महतो, गौरव राय, मो गोलबाबू अंसारी, सुधीर जायसवाल, अशोक मंडल, कौशल किशोर, सौरभ शर्मा, नईम अख्तर, कन्हैया पांडे, रोहित गाबा, सागर अग्रवाल, मोहित, बासु, शोएब हसन, मो आसिफ, विकास राजहंस, त्रिवेणी माहथा, मुस्लिम अंसारी, साधु बाउरी, रियाज परिंदा, नबी हुसैन, हामिद खान, शकूर अंसारी, गुड्डू मुखिया आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

