बोकारो, चास प्रखंड के सभागार में शनिवार को पंचायत सचिव व प्रखंड कर्मियों के कार्य को लेकर समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता चास बीडीओ प्रदीप कुमार ने की. कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य को संपादित करें. कार्य में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रखंड में कार्य को लेकर आनेवालों से शालीनता से पेश आयें. आमजन अपनी परेशानी को लेकर प्रखंड कार्यालय आते है. उनकी परेशानी को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाये. सभी तरह की जानकारी से मुझे जरूर अवगत कराये. आमलोगों से कार्य का फीडबैक भी ले.
महत्वपूर्ण योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा
श्री कुमार ने आवास योजना, पेंशन योजना, मनरेगा, 15वें वित्त आयोग व अन्य सरकार के अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. आवास योजनांतर्गत लंबित आवासों का रिमांड व जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करने का निर्देश दिया. पेंशन योजनांतर्गत चार हजार से अधिक लाभुकों का आधार सीडिंग, मनरेगा अंतर्गत मजदूरी भुगतान को पूर्ण करने व 15वें वित्त आयोग अंतर्गत योजनाओं का भुगतान करने के अलावा अन्य सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चास (मनरेगा), प्रखंड समन्वय के साथ अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
खुंटरी पंचायत में अबुआ, प्रधानमंत्री व आंबेडकर आवास योजना की जांच
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के खुंटरी पंचायत में शनिवार को बीडीओ सीमा कुमारी ने अबुआ, प्रधानमंत्री व आंबेडकर आवास योजना की जांच की. जहां उन्होंने योजना को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने को लेकर लाभुकों को कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने कहा कि आवास योजना को पूरा कराने की दिशा में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पंचायत में कुल 165 लंबित आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश देने के साथ नोटिस भी दिया गया. बीडीओ ने वैसे लाभुकों से संपर्क कर उन्हें जल्द से जल्द आवास पूरा करने के लिए प्रेरित भी किया. पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि वैसे लाभुकों की सूची बनाकर कार्यालय को सूचित करें जो सरकारी पैसे लेकर आवास बनाने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. मौके पर मुखिया लीलावती देवी, पंसस राजाराम सोरेन, प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन सोरेन, बीपीओ प्रमोद ठाकुर, पंचायत सचिव बनफूल महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

