बोकारो, किसी भी स्थिति में नक्सली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था देना हमारा संकल्प है. हर पुलिस अधिकारी पूरी ईमानदारी व तत्परता के साथ जनता की सेवा में जनता की परेशानियों को दूर करने में लगे हुए हैं. किसी भी स्थिति में कहीं भी अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. यह बातें सेक्टर 4 स्थित कार्यालय में बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर के जोनल आइजी का प्रभार लेने के बाद आइजी क्रांति कुमार गड़िदेशी ने पत्रकारों से कहीं.
दो दिनों में सात जिले के एसपी के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
आइजी श्री गड़िदेशी ने कहा की सात जिलों के एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक दो दिन के अंदर करेंगे. बैठक में सभी तरह की आपराधिक गतिविधियों की वर्तमान स्थिति समीक्षा की जाएगी. लंबित केस के निष्पादन को लेकर दिशा-निर्देश दिया जाएगा. मौके पर जिले के वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है