बोकारो, बोकारो विधायक श्वेता सिंह सोमवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मिलीं. बोकारो के औद्योगिक भविष्य, श्रमिकों के अधिकार व जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा. विधायक श्रीमती सिंह ने अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर क्रियान्वयन, बोकारो स्टील प्लांट के विस्तार व इससे बड़े पैमाने पर स्थानीय रोजगार, विस्थापित परिवार समेत अप्रेंटिस-प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार, चतुर्थ श्रेणी के पदों में विस्थापितों को आरक्षण, शहीद प्रेम महतो के परिजनों को स्थायी नौकरी व 20 डिसमिल भूमि, बोकारो हवाई अड्डा के विकास समेत अन्य मुद्दों को केंद्रीय मंत्री के सामने रखा. विधायक ने बीजीएच को सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में उन्नत करने, इएसआइसी अस्पताल की सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, कर्मचारियों के 39 माह के लंबित एरियर भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मियों की ग्रेच्युटी, सीएसआर फंड का स्थानीय सामाजिक विकास में प्रभावी उपयोग, लगातार हो रही औद्योगिक दुर्घटनाओं पर मंत्रालय स्तर से निगरानी व कार्रवाई, राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं को तत्काल एनओसी व दिव्यंगत कर्मचारियों के परिजनों को आवास का मसला उठाया. मंत्री ने सभी बिंदुओं पर संज्ञान लेते हुए सकारात्मक व सहयोगात्मक कदम उठाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

