बोकारो, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस की ओर से गुरुवार को सेक्टर वन स्थित होटल हंस रिजेंसी में अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी डॉ बेला प्रसाद, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी, सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी, विधायक दल के नेता सह विधायक प्रदीप यादव, बेरमो विधायक अनूप सिंह, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, नेत्री अनुपमा सिंह, बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष जवाहरलाल महथा, बाइसी सदर ऐनुल अंसारी, मंजूर अहमद अंसारी, शहजाद अनवर ने संयुक्त रूप से किया. मंत्री डॉ इरफान ने कहा कि झारखंड में सरकार बनाने में अल्पसंख्यकों का अहम योगदान रहा है. प्रदेश में अल्पसंख्यक कमजोर नहीं. राज्य में 70 लाख मुस्लिम आबादी है. बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमने मेडिकल यूनिवर्सिटी बनायी.
अपने हक के लिए आगे आना होगा : शिल्पी नेहा तिर्की
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हमलोगों को अपने हक को लेने के लिए आगे आना होगा. सरकार अल्पसंख्यकों के लिए गंभीर है. अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि राज्य ही नहीं देश के विकास में अल्पसंख्यकों का अहम योगदान है. देश के विकास में अल्पसंख्यकों की कुर्बानी को किसी भी हाल में नकारा नहीं जा सकता है.बच्चों की शिक्षा पर दें जोर : केशव महतो कमलेश
केशव महतो कमलेश ने कहा कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए आगे आयें. देश की आजादी में सभी समुदायों ने अपनी कुर्बानी दी है. अल्पसंख्यक मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध, इसाई सभी के मांगों को एकत्रित करें. एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी समस्या को रखा जायेगा.संविधान में दी शक्ति को छीनने का प्रयास : प्रदीप यादव
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि आपके दर्द समस्या को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा. केंद्र सरकार संविधान में दी शक्ति को छीनने का प्रयास कर रही है. उसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है.
इन्होंने किया संबोधित
सह प्रभारी उपेंद्र मरावी ने कहा कि जो संगठन के लिए अच्छा काम करेगा. उसे संगठन में निश्चित अच्छी जगह मिलेगी. सह प्रभारी डॉ बेला प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है. सभी धर्मों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. देश में नफरती ताकत आपस में लडा कर हमें कमजोर करना चाहती है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलायी थी. अल्पसंख्यक अधिकार दिवस केवल यह प्रतीक नहीं है. यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत के आबादी का 22 प्रतिशत अल्पसंख्यक है. नेशनल अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना 1993 में की गयी थी. उद्देश्य अल्पसंख्यकों के विकास व उनके अधिकारों की रक्षा करना है. मौके पर खालिद खान, कमरूल हसन, जितेंद्र यादव, अहसानुल्लाह अंसारी, अयूब, सागीर अंसारी, गुलाम मुस्तफा, मंजूर आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

