कसमार, बाल कल्याण समिति, बोकारो व कसमार प्रखंड प्रशासन ने मंगलवार को हिसीम गांव में एक बाल विवाह को रुकवा दिया. जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय किशोरी की शादी मंगलवार को ही दो बच्चों के पिता के साथ होने वाली थी. इसकी सूचना समिति व कसमार थाने को मिलने का बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर तत्काल शादी रोकने का निर्देश दिया. इस दौरान घरवालों ने काफी हंगामा भी किया. किशोरी की शादी गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसापोड़ा गांव के खैराजारा में उमेश कुमार महतो के साथ तय हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि लड़की नाबालिग है, लेकिन इसकी शादी दो बच्चे के पिता के साथ हो रही थी. इसके पीछे घर की माली स्थिति ठीक नहीं रहने का हवाला दिया.
थाना प्रभारी ने परिजनों को दी कड़ी हिदायत
कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने नाबालिग के परिजनों को कड़ी हिदायत दी. समझाया कि जब तक बेटी की उम्र 18 वर्ष की पूरी न हो जाये, विवाह करना कानूनन अपराध है. उन्होंने किशोरी की पढ़ाई-लिखाई में हर संभव आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया.
किशाेरी को माता-पिता को सौंपा गया
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि बाल विवाह को रोककर लड़की को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत कर किशाेरी को माता-पिता को सौंप दिया गया है. इस दौरान स्थानीय मुखिया बबीता देवी, पंचायत समिति सदस्य जागेश्वर हेंब्रम, चाइल्ड लाइन के जितेंद्र कुमार महतो, रजनीश कुमार, सहयोगिनी की मंजू देवी, बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर सुमन गुप्ता, सेविका सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

