चास, चास गुरुद्वारा में शुक्रवार को सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव का शहीदी दिवस श्रद्धा भाव से मनाया गया. सिख समुदाय के लोग ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. अमृतसर से आये निशान सिंह के जत्था द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया. शहीदी इतिहास सुनाया. कहा कि गुरु अर्जन देव को उस वक्त के जुल्मकारों ने बहुत ही दर्द दे कर गर्म लोहे के तवे, ऊपर से गर्म-गर्म रेत सिर पे डाल के शहीद किया था. फिर भी गुरु जी ने परमात्मा का शुक्र मनाया और कहा ‘तेरा भाना मीठा लागे’.
जत्था ने गुरु की महिमा का किया गुणगान
कीर्तन के माध्यम से जत्था ने गुरु की महिमा का गुणगान किया. गुरु अर्जन देव की शिक्षा का अनुसरण करने और उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. कहा कि गुरु अर्जन देव ने लोगों को शांति, प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया था. गुरु का बलिदान हमें न्याय और मानवता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता हैं. कीर्तन के दौरान पूरे गुरुद्वारा परिसर का वातावरण भक्तिरस में डूब गया था .
हजारों राहगीरों को पिलायी गयी शरबत
इस अवसर पर चास गुरुद्वारा के बाहर व बोकारो के सेक्टर दो मोड़ के पास हजारों राहगीरों को शरबत पिलायी गयी. कीर्तन समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने गुरु का लंगर छका. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जसमीत सिंह सोढ़ी, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह, मनदीप सिंह, रवींद्र सिंह, साहेब सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरबंस सिंह, अमरजीत कौर, रजवंत कौर, जसबीर कौर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है