14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पहले दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले, खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Bokaro News : बोकारो में प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप शुरू, 17 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 महिला खिलाड़ी ले रही हैं हिस्सा.

बोकारो, प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 शनिवार से गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में शुरू हुई. यह तीन दिवसीय (27 से 29 दिसंबर) चैंपियनशिप झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन व जिला प्रशासन बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. चैंपियनशिप में देश के 17 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं. पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए. सीनियर और कैडेट वर्ग की खिलाड़ियों ने अनुशासन, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धी भावना का शानदार प्रदर्शन किया. प्रत्येक मुकाबला भारतीय मार्शल आर्ट्स में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और शक्ति को दर्शा रहा था. प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रशिक्षक व 40 रेफरी भी शामिल हैं. प्रतियोगिता विभिन्न आयु व भार वर्गों में आयोजित की जा रही है.

बोकारो हर क्षेत्र में सहभागिता बढ़ाने के लिए अग्रसर : योगेंद्र प्रसाद

चैंपियनशिप की शुरुआत झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक टुंडी सह अध्यक्ष झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन मथुरा प्रसाद महतो, विधायक चंदनकियारी उमाकांत रजक, उपायुक्त अजय नाथ झा, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फिरोज अहमद, झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि बोकारो जिला खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों सहित हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता निरंतर बढ़ा रहा है. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी. विश्वास व्यक्त किया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बच्चियों व उनके अभिभावकों ने जो सपने देखे हैं, वे पूरे होंगे.

सीएम के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में झारखंड की मिली मजबूत पहचान : मथुरा

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड खेल के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. बताया कि राज्य सरकार द्वारा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधे पदाधिकारी पद पर नियुक्ति दी जा रही है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने मार्च माह में खो-खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी.

एजुकेशनल हब के साथ-साथ खेल का भी प्रमुख केंद्र बनेगा बोकारो : उमाकांत

विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि बोकारो जिले में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति नयी जागरूकता उत्पन्न होगी. कहा कि झारखंड खेल के क्षेत्र में पीछे नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी, सौरव तिवारी एवं ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का गौरव बढ़ाया है. बोकारो आने वाले समय में एजुकेशनल हब के साथ-साथ खेल का भी प्रमुख केंद्र बनेगा.

डर को त्यागें, साहस के साथ सफलता की ऊंची छलांग लगायें : उपायुक्त

उपायुक्त श्री झा ने कहा कि बेटियां समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं. काफी संघर्ष और कठिन परिश्रम के बाद बेटियां यहां तक पहुंची हैं और अब उन्हें और ऊंची उड़ान भरनी है. ताइक्वांडो आत्मरक्षा का माध्यम है, जो यह सिखाता है कि हम किसी से डरते नहीं हैं. यह खेल साहस, शौर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फिरोज अहमद व झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव संजय शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं. इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह उपस्थित थे.

दिशोम गुरु को किया गया नमन

इससे पूर्व सभी अतिथियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आयोजन में मेजबान की भूमिका निभायी. जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने अतिथियों, अधिकारियों, रेफरी, प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों का स्वागत किया. संचालन जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel