बोकारो, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि फीमेल वार्ड में रात को मेल अटेंडेंट मिलने पर मरीज के परिजन को दोषी नहीं अस्पताल प्रबंधक को जिम्मेदार माना जायेगा. कार्रवाई प्रबंधक पर होगी. लगातार सूचना मिल रही थी कि स्वास्थ्यकर्मियों के मना करने के बाद भी रात को मेल अटेंडेंट रहते है. बुधवार की देर रात को सदर अस्पताल के फीमेल वार्ड का सीएस ने निरीक्षण किया. इस दौरान कई मेल अटेंडेंट को हिदायत देकर बाहर किया. बरामदे के प्रतीक्षालय में रहने को कहा. नर्स को वार्ड पर लगातार नजर रखने की हिदायत दी. सीएस ने कहा कि कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ओटी व प्रसव कक्ष को हमेशा स्टरलाइज (कीटाणुरहित और जीवाणुरहित) रखें. प्रसव व सर्जरी सहित अन्य इमरजेंसी सेवा को लेकर आनेवाले मरीज को किसी भी हाल में वापस नहीं भेजे. स्थिति गंभीर होने पर डीएस व सिविल सर्जन को सूचित करें. मरीज की स्थिति की पूरी समीक्षा करें. ब्लड बैंक को हमेशा दुरुस्त रखें. साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. इनडोर में भरती मरीज की सेवा में कार्यरत नर्स को हमेशा चौकन्ना रहने की जरूरत है. सीएस ने कहा कि रात की ड्यूटी के वक्त चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कार्यस्थल पर ही तैनात रहें. अन्यथा सीधी कार्रवाई की जायेगी. आइसीयू व एनआइसीयू में अनावश्यक मरीज के परिजन को नहीं रहने दे. उचित समय पर ही जाने दें. मरीज को संक्रमण से बचाये. परेशानी होने पर सिक्यूरिटी गार्ड से संपर्क करें. आमलोगों के हितों का ध्यान रखें. डीएस लगातार उपस्थिति पंजि का निरीक्षण करें. इससे पूर्व सीएस डॉ प्रसाद ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, ब्लड बैंक सेंटर व आइपीडी (इनडोर पेसेंट डिपार्टमेंट) का निरीक्षण किया. मौके पर डीएस डॉ एनपी सिंह, आइसीयू व एनआइसीयू इंचार्ज डॉ सौरव सांख्यान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

