13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ठेका मजदूरों की समस्याओं का समाधान करे प्रबंधन

Bokaro News : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ठेका प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन, बीएसएल के ट्रैफिक विभाग व मशीन शॉप में काम से बैठाये गये ठेका मजदूरों को काम पर वापस लेने की मांग

बोकारो, ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (ठेका प्रकोष्ठ) की ओर से एडीएम पास सेक्शन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसमें बीएसएल के ट्रैफिक विभाग व मशीन शॉप में काम से बैठाये गये ठेका मजदूरों को काम पर वापस लेने की मांग की गयी. यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने ठेकेदार पर ठेका श्रमिकों के अधिकार व गाढ़ी कमाई को हड़पने का आरोप लगाया और चिंता व्यक्त की. कहा कि बोकारो स्टील प्लांट व बीपीएससीएल प्रबंधन संवेदनहीन व दिशाहीन हो चुका है. श्री सिंह ने कहा कि बीएसएल का शॉप प्रबंधन नहीं चाहता है कि ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज का भुगतान हो. श्री सिंह ने मांग की कि ठेका मजदूरों के जॉब की गारंटी हो. ठेका मजदूरों को मेडिकल बोर्ड के नाम पर छंटनी बंद की जाय.

पुनः दो दिनों की हो सकती है देशव्यापी हड़ताल

श्री सिंह ने कहा कि मजदूर कंगाल होते जा रहे है और ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं. वर्तमान स्थिति आने वाले समय के लिए पुनः दो दिन का देशव्यापी हड़ताल के संभावना का संकेत दे रही है. जन जागरण प्रोग्राम का शुरुआत किया जायेगा, जिसका अंतिम पड़ाव ठेका श्रमिकों का बोकारो स्टील प्लांट में हड़ताल से होगी. प्रदर्शन में आरआर दास, सीपी सिंह, प्राण सिंह, ओम प्रकाश, प्रमोद, राम दास, उदय प्रताप, ईश्वर दयाल, सहदेव, आनंद, अज्ञेय मंडल, बलराम, रामेश्वर, संतोष, जैउद्दीन, सकलदेव, महेश, लखन, धर्मेंद्र, रंजित, बीरेंद्र, जाफर, दिलीप, सकी इमाम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel