16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रभु यीशु ने दिया करुणा और प्रेम का संदेश : प्राचार्य

Bokaro News : संत जेवियर्स बोकारो में क्रिसमस महोत्सव का आयोजन, विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत कर मोहा अतिथियों का मन.

बोकारो, संत जेवियर्स स्कूल बोकारो में सोमवार को क्रिसमस महोत्सव का आयोजन किया गया. शुरुआत विद्यालय के क्वायर ग्रुप ने प्रार्थना गीत से की. प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने कहा कि क्रिसमस ईश्वर के मानव रूप में अवतरण का प्रतीक है. ईश्वर मानव बनकर संसार में आये, ताकि वे मानवता से जुड़ सके. मानव के दु:खों को समझ व प्रेम, करुणा, शांति और भाईचारे का संदेश दे सके. भगवान यीशु ने संसार को मानव से मानव को जोड़ने व प्रेम से साथ रहने की बातें बतायी. विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर आधारित लघु नाट्य की प्रस्तुति दी. बच्चों ने प्रेम, त्याग व मानवता का संदेश दिया. मध्य विद्यालय व हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. शिक्षिकाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. संगीत क्लब के विद्यार्थियों के कैरोल प्रस्तुत किया. संचालन शीवेंद्र, अनु चक्रवर्ती व अपराजिता राय ने किया. मौके पर फादर मनोज, सिस्टर सुनीता, सिस्टर नैन्सी, देबाशीष, दीपक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थीगण मौजूद थे. बिरसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग चास में क्रिसमस गैदरिंग सह नव वर्ष उत्सव चास स्थित बिरसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग सह नव वर्ष उत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक शैलेश कुमार, विशिष्ट अतिथि सचिव प्रियंका रंजन, प्राचार्य अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. श्री कुमार ने कहा कि नर्सिंग पेशा नहीं सेवा है. प्रशिक्षण हासिल करनेवाले विद्यार्थी हर वक्त आमजन की सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए. श्री रंजन ने कहा कि नर्सिंग एक विशिष्ट शिक्षा प्रशिक्षण कौशल प्राप्त करने वाली प्रतिष्ठित पद है. कार्यक्रम में एएनएम, जीएनएम व बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने हिस्सा लिया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं को अतिथियों ने सम्मानित किया. मौके पर मोनिका, प्रीति, आशा, अर्चना, इंद्रानी, सुरूचा, पूनम, राकेश सहित अन्य छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel