बोकारो, उच्च न्यायालय से जुड़े मामलों की समीक्षा व त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से शनिवार को कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया. हुई. अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने की. इसमें कोर्ट के मामलों की जानकारी दी गयी. उपायुक्त श्री झा ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि कोर्ट के मामलों से संबंधित अद्यतन प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराएं, ताकि जिला स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके. मामलों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण प्रतिवेदन अत्यंत आवश्यक है. डीसी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर लंबित प्रकरणों की समय सीमा के भीतर जवाब दायर करना सुनिश्चित करें. अनावश्यक विलंब से बचें. उन्होंने कहा कि कोर्ट के मामलों के समाधान में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए विभागीय नोडल पदाधिकारियों को अद्यतित जानकारी रखने, नियमित रूप से केस मॉनिटरिंग करने व अधिवक्ताओं के साथ समन्वय बनाए रखने को भी कहा गया. कार्यशाला में बोकारो जिला अंतर्गत सभी विभागों के प्रधान सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया. जिला विधि प्रकोष्ठ द्वारा अधिकारियों को केस ट्रैकिंग प्रणाली, समय सीमा प्रबंधन व प्रभावी विधिक प्रतिवेदन तैयार करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा शालिनी खलको, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पियूष, कार्यपालक दंडाधिकारी चास सत्यबला सिन्हा, हाइकोर्ट के वकील शहवाज सहित जिला स्तर के विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

