बोकारो, मछलीपट्टनम आंध्र प्रदेश में पांच से आठ जून तक आयोजित 12वीं राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम मंगलवार को बोकारो रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. महिला वर्ग टीम में मंजू कुमारी (कप्तान), लक्की कुमारी, प्रीति कुमारी (बोकारो), रेशम तारा (धनबाद), शिंपी कुमारी (हजारीबाग) व रिमझिम कुमारी (गिरिडीह) शामिल हैं. कोच प्रकाशित मिंज व प्रबंधक जय शंकर प्रसाद है, जबकि पुरुष वर्ग में राहुल गोप (कप्तान धनबाद), विक्की कुमार (बोकारो), नवाज दिलशान (कोडरमा), आयुष (रांची), उदय चौधरी (देवघर) व युधिष्ठिर महतो (हजारीबाग) शामिल हैं. इनके कोच निर्भय कुमार व प्रबंधक सुमंत कुमार है. इधर, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से टीम को बधाई दी गयी है.
इन्होंने दी बधाई
बधाई देने वालों में कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, चेयरमेन बिपिन कुमार सिंह, महासचिव मुकेश कुमार सिंह, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक तेज नारायण प्रसाद माधव, पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, नवनीत कुमार सोनू, जगदीश कुमार, आलोक कुमार, मदन मोहन पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, राजीव कुमार, अनीता कुमारी, आशा कुमारी, हैदर हुसैन, मुकेश कुमार, राखी कुमारी, उपेंद्र, सुनीता कुमारी, प्रद्युम्न पांडेय, मदन राय आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है