बोकारो, बालीडीह ओपी अंतर्गत तातंरी गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक बंद आवास से लगभग 15 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 25 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. गृहस्वामी व्यवसायी सूचन मिश्रा शुक्रवार की सुबह घर लौटे, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था. अंदर कमरे में रखी आलमारी को तोड़ कर चोरों ने जेवर और नकदी चोरी कर ली थी. जानकारी के अनुसार, सूचन मिश्रा अपने परिवार के सदस्य की शादी में सपरिवार रांची गये थे. उन्होंने पुलिस काे बताया कि आलमारी के लॉकर सहित अन्य लॉक टूटे थे. सोने-चांदी के जेवरात गायब थे. नकद 25 हजार रुपये भी नहीं थे. प्रथम आकलन में पता चला कि लगभग 15 लाख के सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं. घर में खोजबीन करने पर पता चला कि सभी सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हो चुकी है. जेवरात के डिब्बे जहां-तहां बिखरे पड़े थे. श्री मिश्रा ने घटना की सूचना बालीडीह ओपी प्रभारी आनंद आजाद को दी. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच में जुटी है. बालीडीह ओपी प्रभारी आनंद आजाद ने कहा कि उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड लगा है. साथ भी, फॉरेसिंक विभाग की टीम ने घर के अंदर से फिंगर प्रिंट उठाया है. जांच चल रही है. टेक्निकल टीम भी जुटी है. बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

