चास, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के बेलूट गांव निवासी निर्मल धीवर के घर से शुक्रवार की रात ढाई लाख के जेवर सहित 72 हजार रुपये नगद की चोरी हो गयी. शनिवार की सुबह जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रकाश मंडल दल बल के साथ पहुंचे व जानकारी ली. निर्मल धीवर ने कहा कि सभी लोग सो रहे थे. चोरों ने कमरा को बाहर से बंद कर दिया व घटना को अंजाम दिया. सुबह जब नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद था. हल्ला करने पर बड़े भाई ने दरवाजा खोला. कमरे से निकलकर देखें तो दोनों गेट का ताला टूटा हुआ मिला और कमरा का सारा समान बिखरा हुआ है. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच शुरू कर दी गयी है. फॉरेंसिक टीम का भी सहारा लिया जा रहा है. जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे.
आर्म्स एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार
बोकारो, हरला थाना पुलिस ने शनिवार को फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया. नेतृत्व इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने किया. आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त जितेंद्र सिंह पर हरला थाना में कांड संख्या 127/2021 (21 सितंबर 2021) दर्ज है. जितेंद्र सिंह सेक्टर नौ डी का रहनेवाला है. मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा है. पुलिस को सूचना मिली कि जितेंद्र सिंह सेक्टर नौ में आया हुआ है. इसके बाद दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद शनिवार को चास जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

