बोकारो, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया. बोकारो जिले से कुल 23591 विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी, जिसमें 22596 ने सफलता पायी. परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 12153 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसमें से 7530 छात्राएं प्रथम श्रेणी में, 3954 सेकेंड डिवीजन से और 208 थर्ड डिवीजन से पास हुई हैं. वहीं, 11438 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए. इसमें से 6531 छात्र प्रथम श्रेणी में, 4115 सेकेंड डिवीजन से और 258 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. ओवरऑल जिले के 95.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. 2024 के मुकाबले 2025 का परिणाम बेहतर हुआ है. 2024 में 88.04 प्रतिशत सफल हुए थे.
आठ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का शत- प्रतिशत रहा रिजल्ट
जिले के आठ आठ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा है. ये जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो जगरनाथ लोहरा ने दी. बताया कि जैक क्लास 10वीं के बोर्ड एग्जाम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास में कुल 75 छात्राओं में से 74 प्रथम श्रेणी में व एक द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जरीडीह की 65 छात्राओं में से 57 प्रथम श्रेणी में, आठ द्वितीय श्रेणी में, कोई बच्ची मार्जिनल या फेल नहीं रही. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पेटरवार की 64 बच्चियों में से 41 प्रथम 22 द्वितीय व एक तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नावाडीह की 50 छात्राओं में से 48 प्रथम व दो द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेरमो व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय चंद्रपुरा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चंदनकियारी का भी शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोमिया में 67 में से सिर्फ एक बच्ची मार्जिनल लायी है. 99. 8 प्रतिशत रिजल्ट है. जिले के सभी आठ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोमिया में सिर्फ एक बच्ची मार्जिनल हुई है. बाकी सभी छात्राएं उत्तीर्ण हुई है. उन्होंने सभी सफल बच्चों को बधाई दी है.अपग्रेड राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा का उत्कृष्ट प्रदर्शन
अपग्रेड राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा सेक्टर-02 ए के बच्चों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 467 अंक के साथ पुष्पा कुमारी व चंचल कुमारी स्कूल टॉपर बनीं. 458 अंक के साथ अभिषेक कुमार दूसरे व 457 अंक के साथ शीतल तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा अमर अंसारी को 456, शुभम कुमार को 454, कुंदन कुमार को 452, अशिया परवीन को 450 अंक प्राप्त हुआ है. प्राचार्या कुमारी सविता ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

