बोकारो, झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आहूत 10वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया. बोकारो जिले के विद्यार्थियों ने पूरे राज्य में टॉप छह में अपना स्थान काबिज किया. यह जानकारी जिला प्रशासन की ओर से जारी की गयी है. उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले के विद्यार्थियों, शिक्षकों, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अभिभावकों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. उल्लेखनीय हो कि, मैट्रिक परीक्षा 2024 में जिले की रैंकिंग 19वीं थी, उस समय जिले का प्रमोटेड प्रतिशत 88.04 फीसदी था.
पूरे राज्य में 95.78 प्रतिशत सफलता लेकर पाया छठा स्थान
बोकारो जिले ने पूरे राज्य में 95.78 प्रतिशत सफलता लाकर छठा स्थान प्राप्त किया है. जिले से 23,591 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 22,596 बच्चे प्रमोटेड किये गये हैं. बता दें कि कोडरमा जिला 97.831 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में पहले स्थान पर रहा. 96.830 प्रतिशत के साथ पाकुड़ दूसरे स्थान पर, 96.337 प्रतिशत लाकर जामताड़ा तीसरे स्थान पर, 96.268 प्रतिशत के साथ लातेहार चौथे स्थान पर, 96.236 प्रतिशत के साथ साहिबगंज पांचवें स्थान पर रहा.
जानकारी हो कि तत्कालीन उपायुक्त विजया जाधव की पहल पर पहली बार प्रदर्शन को बेहतर करने व जिले की रैंकिंग में सुधार को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किया गया. सरकारी विद्यालयों में प्री बोर्ड टेस्ट का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

