तलगड़िया, सियालजोरी स्थित इलेक्ट्रोस्टील वेदांता स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूर दीपचंद रजक (35 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड (टीपीएल) के अधीन कार्यरत दीपचंद बलियापुर अंतर्गत परसबनिया, सिंदरी गांव का निवासी था. जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर को दीपचंद फर्स्ट शिफ्ट की ड्यूटी पूरी करने के बाद शाम को बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पर्वतपुर हटिया डिबरदा मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया, फिर इलाज के क्रम में चास के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद सोमवार को परिजनों, जेएलकेएम व बीकेएमएस यूनियन के पदाधिकारी ने नियोजन को ले कंपनी का गेट जाम कर दिया. इसके बाद देर शाम टीपीएल प्रबंधन से वार्ता हुई. घंटों चली वार्ता के बाद देर रात सहमति बनी. टीपीएल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को 29 लाख रुपये की सहायता देने पर सहमति जतायी गयी, जिसमें अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये की राशि शामिल है. इसके अलावा मृतक की पत्नी को दो वर्षों तक हर माह पेंशन दी जाएगी. पुत्र के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद कंपनी द्वारा नियोजन उपलब्ध कराया जाएगा. वार्ता के दौरान अलकुशा पंचायत के मुखिया रोहित रजक, जेएलकेएम नेता अर्जुन रजवार, केंद्रीय सचिव सुभाष महतो, बीकेएमएस कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश महतो, सचिव संतोष सिंह मौजूद रहे. वहीं बीकेएमएस इलेक्ट्रोस्टील शाखा से अध्यक्ष शेर मोहम्मद, सचिव संजय कुभंकार, महामंत्री उत्तम महतो, कोषाध्यक्ष विद्या सागर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष मो सद्दाम हुसैन, वरिष्ठ अध्यक्ष रुब्बान अंसारी, फिरोज अंसारी, अमित महतो, इब्राहिम अंसारी, सह सचिव रथु रजवार, नसीम अंसारी, मीडिया प्रभारी साजिद अंसारी, इसरूल अंसारी, हरेंद्र रजक सहित बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

