बोकारो, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का बोकारो में असर दिखा. मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा. पूरे दिन कभी झमाझम, तो कभी रिमझिम बारिश होती रही. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जिले में चक्रवात के कारण 8.2 मिमी बारिश हुई. बारिश से जगह-जगह जलजमाव देखने को मिला. खासकर निचले इलाके के मुहल्लों में जलजमाव देखा गया. हालांकि, ज्यादा परेशानी नहीं हुई. बदले मौसम का बाजार पर सीधा असर देखा गया. बाजार में चहल-पहल आम दिनों के मुकाबले बहुत कम रही. सिटी सेंटर समेत विभिन्न सेक्टर के अस्थायी दुकानदारों पर मौसम का सबसे ज्यादा असर हुआ. आधा से अधिक अस्थायी दुकान बंद ही रही.
30 व 31 अक्तूबर को दिखेगा व्यापक असर
मौसम जानकारों की मानें तो 30 व 31 अक्तूबर को चक्रवात का वृहत असर देखने को मिलेगा. 10-15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. हवा के साथ अधिक बारिश हाेगी. जानकारों की माने तो एक नवंबर को बारिश से राहत मिलेगी. इसके बाद जिले में ठंड बढ़ेगी.धान के फसल पर होगा असर
कृषि वैज्ञानिक डॉ रंजय कुमार सिंह के अनुसार बारिश के कारण धान के फसल पर असर होगा. खासकर जो धान फ्लावरिंग पोजीशन में है, उसमें ग्रेन फॉरमेशन कम होगा. वहीं टमाटर समेत अन्य सब्जी पर झुलसा रोग का प्रकोप पड़ेगा. डॉ सिंह ने बताया कि नुकसान के इतर ऊपरी जमीन वाले मसूर व राई की खेती के लिए यह बारिश फायदेमंद हो सकता है. बारिश से मिट्टी में नमी आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

