बोकारो, बोकारो जिले के 30 स्कूलों के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शनिवार को सम्मानित किया गया. मौका था सेक्टर चार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के गुरु वशिष्ठ अवार्ड-2025 कार्यक्रम का. बतौर मुख्य अतिथि डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने शिक्षक-शिक्षिका को प्रशस्ति पत्र-मोमेंटों देकर सम्मानित किया. डीसी ने कहा कि शिक्षक को सम्मानित करना गौरव की बात है. शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. विद्यार्थी जब अपने शिक्षक का सम्मान करते हैं, तभी राष्ट्र -विश्व का भविष्य मजबूत बनता है. आज जिला का उपायुक्त नहीं, बल्कि एक विद्यार्थी शिक्षकों को सम्मानित करने आया है. शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करें.
शिक्षक निराश नहीं हों, भविष्य गढ़ना आपके हाथों में है
डीसी ने कहा कि शिक्षक किसी भी परिस्थिति से हतोत्साहित या मायूस नहीं हों. स्थिति पर रोना नहीं है, बल्कि अवसर को पहचानना है. शिक्षक बनने का निर्णय आपने स्वयं लिया था. इसलिए किसी भी परस्थिति में मायूस नहीं होना है. निराश नहीं हों, भविष्य गढ़ना आपके हाथों में है. पूरे विश्व का भविष्य आपके हाथों में है और आप ही नयी पीढ़ी को दिशा देने वाले हैं.शिक्षकों का योगदान पीढ़ियों के निर्माण में अमूल्य : सूरज
डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के प्रेसिडेंट सूरज शर्मा (प्रिंसिपल-चिन्मय विद्यालय बोकारो) ने सभी सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के निर्माण और जिले के विकास में अमूल्य है. स्कूल डीएवी चार के प्राचार्य एसके मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी सम्मानित शिक्षक-शिक्षिका को बधाई दी. जनरल सेक्रेटरी डॉ जीएन खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इससे पहले डीएवी-04 के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना पर आकर्षक भाव नृत्य प्रस्तुत किया.सहोदया कार्यकारिणी के साथ विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य शामिल
सहोदया बोकारो के वाइस प्रेसिडेंट विपुल कुमार सिंह (रेनबो पब्लिक स्कूल), वाइस प्रेसिडेंट डॉ आमिर हुसैन (ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल), जनरल सेक्रेटरी डॉ जीएन खान (डीएवी पब्लिक स्कूल-सीसीएल कथारा), जॉइंट सेक्रेटरी डॉ बी रीना ठाकुर (माउंट सिओन स्कूल सेक्टर-12) के साथ बोकारो पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ सुधा शेखर, डीएवी-06 की प्राचार्या अनुराधा सिंह के अलावा मोइन अंसारी, अशोक कुमार पाठक, सुबोध कुमार दास, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, स्तुति सिन्हा, दोलन चंपा बनर्जी, अनुपम मिश्रा, माधवी श्रीवास्तव, सुमित कुमार सहित लगभग 30 स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

