जैनामोड़, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ कर चुके हैं. लेकिन सरकार इन्हें निकालने के बजाय उनका आधार कार्ड बनाने में लगी है. हेमंत सोरेन सरकार बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने के लिए कोई पहल नहीं कर रही है. यह झारखंड में आदिवासियों व हिंदुओं के लिए खतरे की घंटी है.
श्री मरांडी शुक्रवार को बोकारो में पत्रकारों से बात कर रहे थे. बाबूलाल मरांडी रांची से धनबाद जाने के क्रम में कुछ देर के लिए बहादुरपुर स्थित एक होटल में रुके थे. जहां भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर जीतू सिंह, कमल प्रजापति, अशोक झा, उत्तम कुमार, आशीष पाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.नागरिक अधिकार मंच ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
बोकारो, बोकारो हवाई अड्डा जल्द चालू कराने को लेकर नागरिक अधिकार मंच का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में शुक्रवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो से उनके आवास पर मिला व एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर रघुवर प्रसाद, वीरेंद्र चौबे, लक्ष्मण शर्मा, प्रेम गिरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है