बोकारो, झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको से उनके कार्यालय में मिला. नेतृत्व झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने किया. जून में तीन महीने का राशन एक साथ वितरित किये जाने के प्रशासनिक निर्णय का स्वागत किया. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि किसी भी तरह की अनियमितता की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके.
झामुमो कार्यकर्ता करेंगे पीडीएस दुकानों की निगरानी
अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि प्रत्येक पीडीएस दुकान पर झामुमो के दो महिला और दो पुरुष कार्यकर्ता निगरानी के लिए तैनात रहेंगे, जो वितरण प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी करेंगे. कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि राशन लेने के बाद ही कार्डधारी अंगूठा लगायें. अक्सर देखा गया है कि दुकानदार पहले अंगूठा लगवा लेते हैं, लेकिन बाद में पूरा राशन नहीं देते. झामुमो ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी दुकानदार द्वारा गड़बड़ी की जाती है, तो उसकी शिकायत प्रशासन से की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में प्रमोद तापड़िया, मिथुन मंडल, भागीरथ शर्मा, सदानंद गोप, अशोक हेंब्रम, शंभू गुप्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है