21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक है होली

Bokaro News : जिले में जगह- जगह होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, भोजपुरी परिवार बोकारो ने खेली होली

बोकारो, बोकारो जिले में सोमवार को जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रमों में सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया. होली की बधाई दी. होली के गीत व संगीत पर सब जमकर झूमे. वक्ताओं ने कहा कि होली भाईचारे व आपसी सौहार्द का प्रतीक है. सभी गले-शिकवे मिलकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. भोजपुरी परिवार बोकारो की ओर से सोमवार को चक्की मोड़ सेक्टर-03 में वार्षिक होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. लोकगीत गायकों ने होली के पारंपरिक गीत प्रस्तुत कर वातावरण होलीमय कर दिया. मीडिया प्रभारी राजेश्वर सिंह ने बताया कि समाज में आपसी सोहार्द, प्रेम एवं भाईचारा बनी रहे इस संदेश के साथ प्रत्येक वर्ष भोजपुरी परिवार के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन होता है. समारोह में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यू पी सिंह, प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता, बोकारो जिलाध्यक्ष बीबी एल श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष संत कुमार सिंह, महासचिव रविंद्र सिंह,जय सिंह (पाली), कमलेश राय, लाखन सिंह आदि मौजूद थे.

हाइ स्कूल सेक्टर छह के पूर्ववर्ती छात्रों ने खेली होली

बोकारो, हाइ स्कूल सेक्टर छह के 1991 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने सोमवार को सेक्टर छह हॉकी मैदान में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और मिठाई खिलाया. गीत- संगीत पर सभी लोग झूमे. मौके पर राम निवास, डाॅ देवेंद्र, राजेश रौशन, राजीव, सुरेंद्र, रिंटू, मनीष, अरुण, दीपक, भूपेश, संतोष, भूपेंद्र, अश्विन, अतुल, विजय, सुमन आदि मौजूद थे.

चास में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खेली फूलों की होली

चास, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को चास-तलगड़िया मोड़ स्थित आर के फार्म में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता चास नगर संयोजक प्रमुख संजय केजरीवाल ने की. मुख्य अतिथि झामुमो के जिला प्रमुख रतन लाल मांझी, बोकारो महानगर संयोजक प्रमुख मंटू यादव उपस्थित थे. इसमें चास नगर संयोजक मंडली, बोकारो महानगर, फुसरो नगर व चास नगर के विभिन्न वार्ड कमेटी के सदस्यों ने फूलों की होली खेली. मौके पर बोकारो महानगर संयोजक सदस्य प्रमोद तापड़िया, जिला संयोजक सदस्य मुक्तेश्वर महतो, चास नगर संयोजक सदस्य बम पांडे, मगाराम दे ,आलोक सिंह, भगीरथ शर्मा, राकेश सिंघानिया, पिंटू पासवान, दीपू सिंह, रामदयाल सिंह राहुल, राकेश, संजय अग्रवाल, अभिषेक पांडेय, पुल्कित अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel