9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें : अधिशासी निदेशक

Bokaro News : बोकारो इस्पात संयंत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह जारी, कर्मियों ने बनायी मानव शृंखला.

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को मानव शृंखला बनायी गयी. शृंखला संयंत्र के प्लांट प्लाजा रोड पर सीआरएम-III से गोल चक्कर तक बनायी गयी. उद्देश्य कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व, सतर्कता व सामूहिक प्रतिबद्धता की भावना को सशक्त करना था. इस दौरान अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनूप कुमार दत्त ने इस्पात सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने में सामूहिक प्रयासों की महत्ता पर प्रकाश डाला. सड़क सुरक्षा के प्रति निरंतर सजग रहने, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने व स्वयं और सहकर्मियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया. प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों व नारों से युक्त तख्तियों के माध्यम से सुरक्षित आचरण, जिम्मेदारी व सतर्कता का संदेश दिया. मुख्य महाप्रबंधक बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (सीइडी) शालिग्राम सिंह आदि शामिल हुए. मुख्य चौराहों पर चला विशेष अभियान, यातायात नियमों का पालन करने की अपील बोकारो के मुख्य चौराहों पर बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता का विशेष अभियान चलाया गया. बीजीएच चौक, गांधी चौक, पत्थरकट्टा चौराहे पर एनसीसी के कैडेट्स ने दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को तिलक लगाया. टॉफी देकर चालकों से सड़क सुरक्षा संबंधित नियम पालन का अनुरोध किया. सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के सहायक महाप्रबंधक नेहाल पासवान, बीएसएल सिक्योरिटी विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel