बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. आपसी समन्वय के साथ कार्यों को गति देने को कहा. एसी श्री अंसारी ने प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, सरना, जाहेर स्थल की घेराबंदी, मांझी थान शेड निर्माण, कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी, सौंदर्यीकरण सह मरम्मति, छात्रावास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, साइकिल वितरण एवं वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत प्रगति कार्य की जानकारी ली.
निष्पादन प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ ससमय पूरा करना है
एसी श्री अंसारी ने आहर्तापूर्ण करने वाले लोगों को विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. एसी ने कहा कि आवेदन के निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है. निष्पादन प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ ससमय पूरा करना है. एसी ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को लेकर 15 से 19 अप्रैल तक आयोजित विशेष शिविर को सफल बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने किसी न किसी त्रुटि के कारण आवेदन लंबित होने पर आवेदक से संपर्क कर दस्तावेज को दुरूस्त करने, शिविर में शामिल होने वाले लोगों की समस्या सुन आवेदन के त्रुटि निराकरण को कहा. वहीं, योजना के तहत आहर्ताधारियों का आवेदन प्राप्त करने को भी कहा. प्रखंड स्तरीय कल्याण पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया.
दिये कई दिशा-निर्देश
वहीं, प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर को आवेदन स्वीकृत व अग्रसारित करने को लेकर निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है