बोकारो, गुड गवर्नेंस वीक पर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन आइजी उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र सुनील भास्कर, डीसी अजय नाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह, डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने किया. आइजी श्री भास्कर ने कहा कि कार्यालयों में शिकायत व अनुरोध लेकर आने वाले आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक व मानवीय व्यवहार किया जाना चाहिए. निर्देश दिया कि शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाये. उचित स्थान पर बैठाया जाय. पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. कई बार कार्य की व्यस्तता के कारण फोन कॉल रिसीव नहीं हो पाती है. प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों को कॉल बैक करने की आदत विकसित करनी चाहिए. आम जनता को भरोसा हो कि उनकी बात सुनी जा रही है. गुड गवर्नेंस केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि व्यवहार में संवेदनशीलता व सेवा भाव का नाम है.
गुड गवर्नेंस में जनता का भरोसा, जिम्मेदारी व पारदर्शिता जरूरी : डीसी
डीसी श्री झा ने कहा कि प्रजा के सुख में ही राजा का सुख निहित है. यह विचार आज भी प्रशासन के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत है. किसी भी परिस्थिति में गवर्नेंस गुड होना चाहिए. यदि शासन व्यवस्था अच्छी नहीं होगी तो वह स्वतः बैड गवर्नेंस में बदल जायेगी. सुशासन की नींव जवाबदेही, पारदर्शिता व ईमानदार कार्यप्रणाली पर टिकी होती है. जनता को सुरक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे मूल अधिकार दिलाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है.जिम्मेदारी को समझ कर अपने दायरे के अंदर करें काम : एसपी
एसपी श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी व कर्मचारी को जिम्मेदारी को समझते हुए निर्धारित दायरे में ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करना चाहिए. वहीं से गुड गवर्नेंस की वास्तविक शुरुआत होती है. प्रशासन तभी प्रभावी बन सकता है, जब सभी विभाग टीम की तरह समन्वय के साथ कार्य करें. आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें.प्रशासन का हर दिन का कार्य ही सुशासन का उदाहरण : डीडीसी
डीडीसी श्रीमती मजूमदार ने कहा कि प्रशासन का प्रतिदिन का कार्य ही गुड गवर्नेंस का प्रत्यक्ष उदाहरण होता है. सुशासन में जनता का भरोसा सबसे महत्वपूर्ण होता है. इसे पारदर्शिता, निष्पक्षता व त्वरित कार्रवाई के माध्यम से ही अर्जित किया जा सकता है. कार्यशाला के दौरान ग्रामीण विकास विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, कल्याण, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा गुड गवर्नेंस के अंतर्गत संचालित योजनाओं, कार्यों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गयी.कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारी
मौके पर एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, एनडीसी प्रभाष दत्ता, डीएसओ शालिनी खालखो, स्थापना उप समाहर्ता प्रेमचंद सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, डीपीआरओ रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, डीएसडब्ल्यूओ डॉ सुमन गुप्ता, डीईओ जगरनाथ लोहरा, डीएसई अतुल कुमार चौबे, डीडब्लूओ एनएस कुजूर, डीपीओ राज शर्मा, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, डीडीएमओ शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, पीओ मानिकचंद्र प्रजापति आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

