बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बीएन सिंह ट्रॉफी में ग्रुप ए के दो मैच खेले गये. चास कॉलेज चास के मैदान में खेले गये पहले मैच में गिरिडीह की टीम ने श्लोक कुमार के शानदार शतक की मदद से बोकारो की टीम को 67 रनों से पराजित कर पहली जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रनों का स्कोर बनाया. श्लोक कुमार ने 15 चौकों व 6 छक्के की मदद से 123 गेंदों का सामना कर 127 रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में अनिरुद्ध कुमार ने 26 व मो शोएब ने 19 रन बनाये. गेंदबाजी में बोकारो की ओर से रोहित कुमार शर्मा एवं आर्यन पांडे को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी बोकारो की टीम 38.4 ओवर में 150 रनों पर सिमट गयी. तन्मय कुमार ने 55 व सोनू यादव व अर्जुन प्रियदर्शी ने 22-22 रन बनाये. गिरिडीह की ओर से रंजन कुमार ने 28 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि सौरभ शर्मा व फुरकान अंसारी को दो-दो सफलता मिली. श्लोक कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ पप्पू कुमार सिंह ने सौंपा. सरायकेला खरसावां की टीम पराजित वहीं सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच में रामगढ़ की टीम ने सरायकेला खरसावां की टीम को 142 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 301 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से भविष्य कुमार ने 103 , देवेश गोयल ने 46 एवं अंतरिक्ष कुमार ने 45 रन बनाये. सरायकेला खरसावां की ओर से सन्नी सिंह व राहुल अग्रवाल को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी सरायकेला खरसावां की टीम 40.3 ओवर में 159 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से राहुल अग्रवाल एवं सन्नी सिंह ने 24 -24 रन बनाये. रामगढ़ की ओर से देवेश गोयल ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अमन कुमार को दो सफलता मिली. रामगढ़ के भविष्य कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ सोनू कुमार सिंह ने सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

