बोकारो, छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई थाने की पुलिस ने बुधवार को बाेकारो स्टील प्लांट के एक महाप्रबंधक को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया. जीएम को सेक्टर छह थाना पुलिस के सहयोग से सेक्टर पांच स्थित उनके आवास से पकड़ा गया. 58 वर्षीय आरोपी जीएम के खिलाफ उनकी तलाकशुदा पत्नी ने भिलाई थाने में सितंबर में मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने जीएम पर दुष्कर्म करने के अलावा कई अन्य गंभीर आरोप लगाये हैं. बुधवार को बोकारो कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद भिलाई पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर चली गयी. जीएम दो साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं. सेक्टर छह थाना इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने बताया कि भिलाई थाना पुलिस मंगलवार को बोकारो पहुंची. उसने संपर्क कर केस के बारे में बताया. भिलाई पुलिस के अनुसार, आरोपी अधिकारी बोकारो से पूर्व भिलाई स्टील प्लांट में तैनात थे. उन्होंने दो साल पूर्व बोकारो स्टील प्लांट में योगदान दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

