चंदनकियारी, बरमसिया ओपी अंतर्गत अद्रकुड़ी गांव के पास शनिवार की शाम जंगली सूअर के हमले से हुई किसान के मौत मामले में सोमवार को वन विभाग ने नियमानुसार तीन लाख 75 हजार रुपये सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की घोषणा की. वन विभाग ने मृतक की पत्नी चुनमुनी देवी को नकद 25 हजार रुपये सहायता राशि दी. इधर, विभाग ने घायलों के परिजनों को चिकित्सा खर्च के लिए वन रक्षा कार्यालय में आवेदन करने का आग्रह किया. मौके पर पंचायत के मुखिया के अलावा वनरक्षी राजेश कुमार ,राजन कुमार शर्मा वन रक्षी, रतन राय वन रक्षी, होमगार्ड के जवान व बन कर्मी उपस्थित थे. बता दें कि अद्रकुड़ी गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में तीनों लोग गये हुए थे. शाम के समय अचानक एक जंगली सूअर ने तीनों पर हमला कर दिया. हमले में बुधन महतो (48) की मौत हो गयी थी. अंजना देवी व पांडव महतो घायल हो गये थे, जिनका इलाज बंगाल में चल रहा है. वहीं वन विभाग ने जंगल में पहुंचकर जंगली सूअर को पकड़ने की कोशिश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

