बोकारो, सेक्टर छह थाना क्षेत्र के श्री नवनाथ शिव मंदिर समीप एक जनवरी की शाम 7.30 बजे सड़क दुर्घटना में घायल बलराम सिंह (53 वर्ष) का इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गयी. सोमवार की सुबह मृतक बलराम के परिजन, परिचित व दुकानदारों ने सेक्टर छह थाना पहुंचे. दुर्घटना करनेवाले आरोपित वाहन चालक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. बता दें कि मंदिर के समीप एक स्कूटी चालक ने धक्का मार दिया था. इसके बाद फरार हो गया. गंभीरावस्था में बलराम सिंह को सेक्टर छह थाना की पीसीआर वाहन ने बोकारो जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद दो जनवरी को छोटे भाई घनश्याम सिंह ने सेक्टर छह थाना में हिट एंड रन का मामला दर्ज कराते हुए अज्ञात को आरोपी बनाया था. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया था. घायल बलराम को पुन: बीजीएच लाया गया. इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गयी.
गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
इधर, सेक्टर छह थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने कहा है कि दो जनवरी को बलराम के छोटे भाई घनश्याम सिंह के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सोमवार को स्कूटी के नंबर के आधार पर आरोपित की पहचान सेक्टर चार जी निवासी के रूप में की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्कूटी (जेएच09बीई – 2400) बरामद कर ली गयी है.
दुकानदारों ने दी श्रद्धांजलि
घटना की जानकारी मिलने के बाद सेक्टर छह की फुटपाथ दुकान के साथ-साथ शॉपिंग सेंटर की सभी दुकानें बंद रही. दुकानदारों ने मृतक को श्रद्धांजलि दी. दुकानदारों ने बताया कि बलराम मृदुभाषी थे. हर किसी के सुख-दु:ख में हिस्सा लेते थे. वे बीएसएल में ठेका मजदूर के साथ-साथ सेक्टर छह में फुटपाथ दुकान चलाते थे. उनका असमय जाना समाज के लिए एक बड़ी क्षति है. श्रद्धांजलि प्रकट करनेवालों में दर्जनों दुकानदार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

