बोकारो, बोकारो विकास फोरम व बोकारो मजदूर इस्पात संघ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के आधार पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 72 घंटे बीत जाने के बाद बोकारो हवाई अड्डा नहीं चालू होने पर सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, डायरेक्ट पर्सनेल सेल केके सिंह व डायरेक्टर इंचार्ज बीएसएल बीके तिवारी का पुतला दहन शनिवार को किया गया. मुख्य रूप से मौजूद झारखंड किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनैना किन्नर ने कहा कि हवाई जहाज धनबाद से नहीं बोकारो से उड़ेगा. वर्तमान सांसद का सपना चूर-चूर होगा. बोकारो विकास फोरम अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि हवाई अड्डा से जल्द उड़ान शुरू, नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन होगा.
बोकारो स्टील सिटी को उड़ान योजना के तहत जोड़ने की थी कवायद
बोकारो स्टील सिटी को उड़ान योजना के तहत जोड़ने का आधार क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना और देश के दूरदराज और कम प्रयुक्त हवाई अड्डों को जोड़ने का लक्ष्य था. इस योजना के तहत बोकारो स्टील सिटी के हवाई अड्डे को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मजदूर इस्पात संघ के महासचिव नितेश कुमार करन, समाजसेवी धनंजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, विनोद राम, विनायक यादव, रामकिशन मुर्मू, प्रदीप सोरेन, नीरज कुमार, नरेंद्र कुमार, जय किशन प्रसाद उपस्थित थे. सभी ने हवाई सेवा जल्द शुरू करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

