15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : श्रीराम मंदिर से निकली ध्वज यात्रा, जयकारों से गूंजा शहर

Bokaro News : मजदूर मैदान सेक्टर चार में 27 मार्च से चार अप्रैल तक श्रीराम कथा का होगा आयोजन, सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों ने आयोजन समिति के वॉलेंटियर्स को सामूहिक ट्रेनिंग दी.

बोकाराे, बोकारो सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में 27 मार्च से चार अप्रैल तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को श्रीराम मंदिर सेक्टर 01 से ध्वज यात्रा निकाली गयी. जय श्रीराम के उद्घोष से स्टील सिटी बोकारो गूंज उठी. इससे पहले श्रीराम मंदिर में पुजारियों ने यजमान सहित आयोजकों को संकल्प कराया. गाजे-बाजे के साथ निकली श्रीराम ध्वज यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रीराम कथावाचक राजन जी महाराज 27 मार्च को बोकारो आयेंगे. चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्रीराम कथा का आयोजन होगा. बुधवार को सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों ने श्री राम कथा आयोजन ट्रस्ट के वॉलेंटियर्स को सामूहिक ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग के दौरान किसी भी आपातकाल से निपटने के लिए तैयार किया गया.

तेतुलिया में मारुति नंदन महायज्ञ चार से

तलगड़िया, सियालजोरी पंचायत के तेतुलिया गांव में चार दिवसीय श्री श्री मारुति नंदन महायज्ञ चार अप्रैल से शुरू होगा. इसको लेकर बुधवार काे बजरंग दल समिति तेतुलिया गाढ़ाकुल्ही ने बैठक की. समिति के सदस्याें ने बताया कि चार को कलश यात्रा, पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश, संध्या आरती व नियमित सात बजे श्रीराम कथा प्रवचन, पांच को मंडप, वेदी पूजन, हवन आरती व रात्रि में महुदा धनबाद के हेमंत दुबे द्वारा कथा प्रवचन व छह को कृपांशु जी द्वारा भक्ति जागरण किया जायेगा. सात अप्रैल को पूजन हवन के साथ पूर्णाहुति की जायेगी. इस अवसर पर महाप्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन होगा. कार्यक्रम यज्ञाचार्य महंत गोपाल महाराज के नेतृत्व में संपन्न होगा. इसको लेकर समिति के पदाधिकारी, सदस्य व ग्रामीण जुटे हुए हैं.

बाटबिनोर में अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन

तलगड़िया, बाटबिनोर वैष्णव टोला में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन बुधवार को संपन्न हुआ. वर्द्धमान जिले के आलोक भट्टाचार्य ने गौर लीला, कृष्ण लीला रास लीला, कुंज वर्णन परिवेश कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. कीर्तन समापन पर खोल करताल राधे कृष्ण हरि नाम, धुलट गान गाते हुए नगर भ्रमण करते कर महिलाओं ने एक-दूसरे पर सिंदूर, अबीर गुलाल लगाया. मंदिर में परिक्रमा करने के बाद नगर भ्रमण कर होली खेली. इस दौरान महाप्रसाद का वितरण किया किया गया. अनुष्ठान को संपन्न कराने में वैष्णव समाज व सोलह आना कमेटी के समाजसेवी परमेश्वर बाबा, मनोरंजन दास, भागवत दास, विश्वजीत, प्रभास, मनोरंजन, सुबास, कन्हाई, राम, राजीव, अमर, दुलाल, निरंजन, अंकुर, परेश, उज्ज्वल, गणेश, रामपद रवि दास, संजय सरकार, मलय सरकार, उत्तम व ग्रामीणों को योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel