दीपक सवाल, कसमार, जैक मैट्रिक की परीक्षा में कसमार प्रखंड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की है. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के पांच विद्यार्थियों ने जिला टॉप 10 में जगह बनायी है. इनमें प्रखंड के खैराचातर निवासी मुबारक अंसारी व हमीदुल निशा के पुत्र सरताज रजा ने जिला टॉप चार में जगह बनाकर अपने परिवार, गांव एवं प्रखंड का नाम रोशन किया है. सरताज रजा क्षेत्रनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय, हरनाद का छात्र है. सरताज ने 477 अंक (95.4%) प्राप्त किया है. सरताज के पिता टेलर मास्टर व मां गृहिणी है. सरताज ने बताया कि उसने इस वर्ष पॉलिटेक्निक की परीक्षा भी लिखी है. उनकी इच्छा पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने की है. इसी तरह मुकेश कुमार चौधरी ग उमा देवी की पुत्री कुमकुम कुमारी ने 476 अंक (95. 02%) प्राप्त कर जिला टॉप 5 व बिरंची प्रसाद महतो व पौली महतो के पुत्र दीपमय महतो ने 473 अंक (94.6%) प्राप्त कर जिला टॉप 7 में जगह बनायी है. दोनों आनंद मार्ग उच्च विद्यालय, खैराचातर छात्र के छात्र हैं. इसी प्रकार मोहन महतो एवं प्रमिला देवी के पुत्र प्रिंस कुमार महतो ने 94.40% अंक प्राप्त कर टॉप 8 में जगह बनायी है. वह पीएमश्री प्लस तू उच्च विद्यालय, कसमार का छात्र है. जबकि सर्वेश्वर महतो व सुलेखा देवी की पुत्री अनंदिता कुमारी ने 470 अंक (96%) प्राप्त कर जिला टॉप 10 में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है. अनंदिता क्षेत्रनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय, हरनाद की छात्रा है.
इन्होंने दी बधाई
बच्चों की सफलता पर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, पूर्व विधायक बबीता देवी, प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, प्रखंड विस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है. विद्यालय परिवारों ने भी खुशी जाहिर की है एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है