बोकारो, बोकारो में लगातार छोटी व बड़ी गाड़ियों से हो रही बैटरी व टोटो चोरी की घटना का उद्भेदन बालीडीह पुलिस की एसआइटी ने कर लिया है. बैटरी चोरी गिरोह के मास्टर माइंड धीरज कुमार वर्मा सहित पांच आरोपितों को सोमवार की रात छापेमारी कर सभी को उनको आवास से गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर एसआइटी ने 46 पीस विभिन्न कंपनी की बैटरी, एक बाइक (जेएच09टी-8244), बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का एक टोटो, चार मोबाइल, एक प्लायर, एक सलाइरिंच, दो कटर, पांच टायर, चार टायर रीम के साथ बरामद किया है. पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया है. साथ ही सूचना पर आगे की कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर एसआइटी छापेमारी कर रही है. यह जानकारी मंगलवार को एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को बालीडीह थाना में दी.
एसपी श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बैटरी चोरी की घटनाएं हो रही थी. बालडीह थाना में दो कांड, सेक्टर 12 थाना में तीन कांड, पिंड्राजोरा थाना में एक कांड, बीएस सिटी थाना में एक कांड बैटरी चोरी से जुडा दर्ज किया गया था. इसके बाद बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की घटनाओं के मास्टर माइंड धीरज कुमार व गैंग का सदस्य प्रथम कुमार पर पहले से बालीडीह थाना में एक-एक अपराधिक मामला दर्ज है.मास्टरमाइंड व एक पर दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्तों में बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सोनाटांड़ निवासी धीरज कुमार वर्मा (21 वर्ष), बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बीएसएएल एलएच निवासी प्रथम कुमार (19 वर्ष), बीएस सिटी थाना क्षेत्र के एलएच मोड़ निवासी रोशन कुमार (20 वर्ष), बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी पीयूष कुमार (19 वर्ष), जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ दास टोला निवासी महेश कुमार महतो (40 वर्ष) शामिल है. धीरज कुमार व प्रथम कुमार पर बालीडीह थाना में पहले से एक-एक अपराधिक मामला दर्ज है.छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान
छापेमारी दल में सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, पुअनि वीरमणि कुमार, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि अजय कुमार राय, पुअनि चंद्रदेव कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि नित्यानंद भोक्ता, सअनि धनेश्वर महतो, सअनि सुभाष मुर्मू, सअनि अमर कुमार यादव, सअनि इंदर पासवान, सअनि अनिल कुमार, आरक्षी अमित कुमार सिंह, बैजनाथ राउत, लालदेव मोची, मरियानुस जोजो, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार पासवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

