बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह रेलवे साइडिंग के ट्रैक में दो अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की शाम हवाई फायरिंग की. दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने वहां एक पर्चा छोड़ा और बाइक से भाग गये. पर्चा में रेलवे का काम करने वाली धनबाद की कंपनी ठाकुर इंटरप्राइजेज को सीधे-सीधे धमकी दी गयी है.
अपराधियों ने पर्चा में लिखा है कि अपने कोलकाता वाले बॉस को बोलो पहले रंगदारी देगा, तभी काम करेगा, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा. जबकि यहां ठाकुर इंटरप्राइजेज का काम छह जनवरी को ही पूरा हो चुका है. घटना की सूचना बांधडीह रेलवे साइडिंग में कार्यरत एक कर्मी ने चास मुफस्सिल थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. साथ ही अपराधियों द्वारा फेंका गया पर्चा जब्त कर लिया. लोगों ने पुलिस को बताया कि रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर एक अपराधी ने अचानक फायरिंग की. वह दूसरी गोली लोड किया, लेकिन फायरिंग नहीं हुई.
घटना की सूचना मिलते ही चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि छानबीन की जा रही है. अपराधियों के पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक अपराधी ने फायरिंग की है. फायरिंग करने के बाद अपराधी बाइक से भाग गये.
सोनू रजक हत्याकांड के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
चंदनकियारी : 14 मार्च को अमलाबाद में प्रेम संबंध के शक में हुई सोनू रजक की हत्या के विरोध में अमलाबाद में शनिवार को मुखिया अजय रजवार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान हाथों में कैंडल लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने नारा लगा कर सोनू रजक के हत्यारोपी को फांसी की सजा देने की मांग की.
मृतक के घर से मृतक के चित्र के साथ निकला कैंडल मार्च पूरे अमलाबाद बाजार भ्रमण कर शिव मंदिर प्रांगण में खत्म हुआ. मौके पर सोनू रजक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी और दो मिनट का मौन रखा गया. कैंडल मार्च में संजय कुमार सोनार, विजय पासवान, राहुल सिंह, राहुल दसौंधी, राजेश रजक, मनोज रजक, मनोज बाउरी समेत कई लोग शामिल थे.