पेटरवार, राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बुधवार को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पैक्स लिमिटेड व जाराडीह के लुगु बुरु एफपीओ पैक्स लिमिटेड में अलग-अलग धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों से 2450 रु प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जा रही है, ताकि उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य प्राप्त हो सके. किसानों को उनकी उपज का भुगतान पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत 48 घंटे के भीतर सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है. क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी उपज की बिक्री नजदीकी केंद्रों पर ही करें व बिचौलियों के झांसे में न आएं. मंत्री श्री प्रसाद कहा कि केंद्रों के संचालन से किसानों को ना केवल उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि उन्हें अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी. सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरल, सुलभ और सुरक्षित व्यवस्था के तहत भुगतान सुनिश्चित करना है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें. इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है और किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मौके पर एसडीओ मुकेश मछुवा, बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, झामुमो नेता मनोहर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, विधायक प्रतिनिधि राकेश सेठी, शक्तिधर महतो सहित अन्य कई लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

