23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ढाई वर्ष में भी सोलागीडीह तालाब व भोलूर बांध का नहीं हो सका जीर्णोद्धार

Bokaro News : तालाब का 3.50 करोड़ व बांध का 47 लाख रुपये से होना है जीर्णोद्धार कार्य, स्थानीय लोगों ने नगर निगम में कई बार दिया आवेदन, पर नहीं हुई पहल.

संतोष कुमार, चास, चास नगर निगम के दो मुख्य तालाब वार्ड छह स्थित सोलागीडीह व वार्ड 15 स्थित भोलूर बांध का जीर्णोद्धार कार्य अभी तक अधूरा है. 2023 में सोलागीडीह तालाब का 3.50 करोड़ रुपये और भोलूर बांध का 47 लाख रुपये से जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ था. इसको वर्ष 2024 तक पूरा करना था, लेकिन निगम की उदासीनता के कारण ढाई वर्ष में कार्य पूरा नहीं हुआ. जब जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ था, ताे लोगों में उत्साह का माहौल था. लोग कह रहे थे कि अब दोनों तालाब को सूरत बदलेगी और तालाब के पानी को उपयोग कर पाएंगे. तालाब का जीर्णोद्धार कार्य शुरू और कुछ महीने काम भी हुआ, इसके बाद संबंधित एजेंसी ने किसी कारण काम को बंद कर दिया, जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है. स्थानीय लोगों ने कई बार निगम कार्यालय में लिखित शिकायत भी की, लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी. इस कारण लोगों में निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश है. लोगों ने आरोप लगाया कि तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबाट की जा रही है.

भोलूर बांध से जुड़ी है पुराना बाजार के लोगों की आस्था

पुराना बाजार के लोगों की भोलूर बांध के प्रति आस्था है. यह एकमात्र तालाब है, जिसमें लोग धार्मिक अनुष्ठान सहित अन्य कार्य के लिए निर्भर है. दो साल से तालाब का पानी सूखा हुआ है. विभिन्न पूजा में लोग टैंकर के पानी से काम चला रहे हैं. स्थानीय निवासी सह भाजपा नेता पन्नालाल कांदू , बुद्धेश्वर घोषाल, काली आचार्या, अमर स्वर्णकार, सिदाम आचार्या, राजू मोदक, बैद्यनाथ धीवर सहित अन्य लोगों ने कहा कि एजेंसी द्वारा तालाब की मिट्टी कटाई सही तरीके से नहीं की गयी. गाद व मिट्टी कटाई के बाद बांध के चारों ओर पत्थर से रोक दीवार का निर्माण करने के साथ मिट्टी का बहाव रोकने के लिए घास लगाने की योजना भी है, लेकिन कार्य बंद होने से स्थानीय लोग चिंतित है. लोगों ने कई बार संवेदक और संबंधित अधिकारी को कार्य को शुरू करने का आग्रह किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. लोगों ने कहा कि भोलूर बांध का सही तरीके से जीर्णोद्धार होने से तालाब से सटे बढ़ कुल्ही, मछली पट्टी, रामनगर कॉलोनी, कृष्ण नगर कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों का जल स्तर बढ़ेगा. इससे गर्मी में लोगो का पेयजल की समस्या कम होगी. लोगों ने बांध के सफाई मुद्दे पर आंदोलन भी किया था. बता दें कि चास नगर निगम ने लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से 2019-20 में भोलूर बांध पर अमृत पार्क फेज चार का निर्माण किया था, लेकिन तालाब की सफाई नहीं होने के कारण पूरे तालाब में जल कुंभी भर गया और गंदे पानी के दुर्गंध से लोग पार्क आना बंद करे दिये जिसके कारण आज पार्क सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई है .

सोलागीडीह तालाब काे बार बार सुखाने से भू जलस्तर पर पड़ रहा प्रभाव

ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी सोलागीडीह तालाब का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण नहीं होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोग संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताते चलें कि जोधाडीह मोड़ स्थित सोलागीडीह तालाब की सरकार ने अमृत सरोवर योजना के तहत लगभग 3.50 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार करने की योजना बनायी है. मार्च 2023 में तालाब का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ. पूरे तालाब को सुखाकर मिट्टी कटाई शुरू हुई, लेकिन विलंब से कार्य शुरू होने के कारण समय पर पूरा नहीं हुआ व बारिश में तालाब पानी से भर गया. चास नगर निगम के अधिकारी द्वारा ठेकेदार को वर्ष 2024 मॉनसून के पूर्व जीर्णोद्धार कार्य पूरा करने को कहा गया, लेकिन फिर सही समय पर कार्य शुरू नहीं होने के कारण कार्य पूरा नहीं हो सका. एक-दो नहाने के घाट की मरम्मत हुई. मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए पत्थर बिछाने का कार्य शुरू हुआ और फिर बारिश के पानी से तालाब भर गया और जीर्णोद्धार कार्य बंद हो गया. लोगों ने कहा कि कार्य एजेंसी और संबंधित अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी राशि की बंदरबाट होती दिखाई दे रही है. बार-बार तालाब का पानी सूखने से दर्जनों कॉलोनी के भू जलस्तर पर प्रभाव पड़ रहा है. 2025 का माॅनसून भी जल्द आ जायेगा, इस वर्ष भी क्या कार्य पूरा हो पाएगा.

हर हाल में पूरा कराया जायेगा जीर्णोद्धार कार्य

नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि दोनों तालाब के जीर्णोद्धार कार्य को हर हाल में पूरा कराया जायेगा. इस संबंध में स्थानीय लोगों की शिकायत भी मिली है. कार्य को पूर्ण कराने के लिए संबंधित विभाग को सूचना दी गयी है. माॅनसून के बाद जीर्णोद्धार कार्य को पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel