17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : योजनाओं का प्रभावी व समयबद्ध क्रियान्वयन हो सुनिश्चित

Bokaro News : झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिये जरूरी दिशा-निर्देश.

बोकारो, झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति बुधवार को बोकारो पहुंची. समिति ने बोकारो परिसदन भवन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह देवघर विधायक सुरेश पासवान ने की. टुंडी विधायक मथुरा महतो भी उपस्थित रहे. श्री पासवान ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का प्रभावी व समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो. ताकि, योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि विभागीय पदाधिकारी अनागत प्रश्नों का गंभीरता व सावधानीपूर्वक अध्ययन करें. समिति को लिखित रूप में सटीक, तथ्यपरक व अद्यतन उत्तर उपलब्ध करायें. इस दौरान विभागवार अनागत प्रश्नों की समीक्षा की गयी. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, तत्परता व जवाबदेही बनाए रखने पर बल दिया गया, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं रहे. समिति ने स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, जल संसाधन, विद्युत, पंचायती राज, पर्यटन, भूमि संरक्षण, विशेष प्रमंडल, शिक्षा, खान एवं भूतत्व विभाग, गृह कारा, वन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजना व कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की. संबंधित विभागों से कार्य प्रगति प्रतिवेदन लेते हुए योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. इससे पहले उपायुक्त अजय नाथ झा व उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने समिति सभापति सुरेश पासवान का स्वागत किया. मौके पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, डीएसओ शालिनी खालको, डीटीओ मारुति मिंज, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, डीपीआरओ रवि कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, डीपीओ राज शर्मा, डीईओ जगरनाथ लोहरा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel