बोकारो, सोलागीडीह स्थित बाबा वैद्यनाथ जन सेवा समिति वृद्ध सेवा आश्रम का उपायुक्त अजय नाथ झा ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया. पार्क डेवलप करने के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने वृद्धजनों से बातचीत कर हालचाल जाना. संस्था के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आश्रम में निवास कर रहे बुर्जुगों को किसी तरह का दिक्कत नहीं हो. ठंड को देखते हुए आश्रम प्रबंधन को बुजुर्गों के स्वास्थ्य व सुचारु देखभाल के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने आश्रम कर्मियों को बुजुर्गों की जरूरतों पर सतर्क निगाह रखने की सलाह दी. प्रबंधन को निर्देश दिया कि भोजन की गुणवत्ता व पोषण स्तर पर विशेष ध्यान रखा जाये. आश्रम परिसर में स्वच्छता व सुरक्षा के पर्याप्त उपाय सुनिश्चित हो. डीसी ने वृद्धजनों के जीवन के अनुभवों को सुना. कहा कि आप सब समाज की जड़ हैं, जिन्होंने जीवन का सबसे सुंदर हिस्सा परिवार, समाज व देश की सेवा में बिताया है. हमारा दायित्व है कि आपकी खुशियों व सम्मान की रक्षा करें. डीसी ने वृद्धों से उनके स्वास्थ्य, भोजन व सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली. वृद्धाश्रम प्रबंधन द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा मानवता का सर्वोच्च कार्य है. सात दिनों के अंदर पार्क को डेवलप करने का निर्देश उपायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि आश्रम से सटे नगर निगम के पार्क को सुंदर व आकर्षित बनाने को कहा. पार्क क्षेत्र में रखे पानी की टंकी को व्यवस्थित कर रखने का निर्देश दिया. डीसी ने सात दिनों के अंदर पार्क को डेवलप करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, चास सीओ सेवाराम व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

