12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डाक जीवन बीमा योजना को जन-जन तक पहुंचायें कर्मी : वरीय डाक अधीक्षक

Bokaro News : 24 सितंबर को बोकारो में चलेगा विशेष अभियान, डाक कर्मी करेंगे घर-घर संपर्क.

बोकारो, बोकारो में डाक जीवन बीमा (पीएलआइ) व ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआइ) योजना को आम जनता तक पहुंचाने के लिए 24 सितंबर को विशेष महाअभियान चलाया जायेगा. इसकी तैयारियों के लिए शुक्रवार को प्रधान डाकघर सेक्टर दो के नोडल डिलीवरी सेंटर परिसर में धनबाद प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में चास, चंदनकियारी, कसमार, पेटरवार, बालीडीह सहित अन्य शाखा से डाकपाल शामिल हुए. वरीय डाक अधीक्षक ने डाक कर्मचारियों को अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर संपर्क करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पीएलआइ व आरपीएलआइ योजना में प्राइवेट बीमा कंपनियों की तुलना में कम किश्त पर अधिक भुगतान और बोनस की सुविधा दी जाती है. स्नातक, अध्यापक, पुलिस कर्मी, डॉक्टर, इंजीनियर और वकीलों को विशेष रूप से इस योजना से जोड़ा गया है. आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले कर्मचारी इस योजना से आयकर में छूट भी प्राप्त कर सकते हैं. वरीय डाक अधीक्षक ने बताया कि पॉलिसी होल्डर को हर माह, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक किश्त जमा करने की सुविधा मिलेगी. कहा कि योजना में लोन सुविधा भी उपलब्ध है. योजना में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है और ग्राहकों को सीधा लाभ मिलता है. उन्होंने सभी डाक कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि डाकघर में आने वाले ग्राहकों के साथ अच्छा से अच्छा व्यवहार करे व उनको डाक विभाग की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की सही जानकारी भी उपलब्ध करायें. कहा कि ग्राहकों की सेवा हमारे लिए सर्वोपरि है. मौके पर डाक निरीक्षक अमित कुमार, कर्मी देवेंद्र कुमार, राम दास कपूर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel