पिंड्राजोरा, हमारे गांव हमारे लोग कार्यक्रम के तहत चास प्रखंड के चाकुलिया पंचायत का निरीक्षण शनिवार को डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने किया. आवास योजना, मनरेगा योजना, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. डीडीसी ने पंचायत सचिवालय के सभी कमरों की साफ-सफाई तथा पंजी का भी निरीक्षण किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडारडीह चास एक के प्रधानाध्यापक को सही तरीके से विद्यालय की छात्राओं को पठन-पाठन करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि केवल वीडियोग्राफी चला कर बच्चों को क्लास रूम में छोड़ ना दें, उन्हें गुणवत्ता युक्त शिक्षा दें. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव प्रीति कुमारी व मुखिया हिमानी देवी ने डीडीसी का स्वागत किया. चास बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि शिक्षकों को 15 दिन का समय दिया गया है. अगर सुधार नहीं लाया गया तो कार्रवाई के लिए उपायुक्त से शिकायत की जायेगी. मौके पर बीपीओ कुमार वेंकटेश्वर, चास ग्रामीण पर्यवेक्षिका नीतू सिंह, रेनू लता, उपमुखिया राजाराम सिंह, रोजगार सेवक मोहम्मद रब्बानी अंसारी, पंचायत सहायक प्रताप शर्मा, पूजा कुमारी, रमेश सिंह, प्रदीप कुमार, गोपाल रजवार आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

