20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : समाज की एकता व विकास पर दिया जोर

Bokaro News : बुद्ध विहार सेक्टर चार में हुआ बोकारो जिला कानू समाज का सम्मेलन, कानू जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग

बोकारो, बोकारो जिला कानू समाज का बुद्ध विहार सेक्टर चार में रविवार को सम्मेलन आयोजित किया गया. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष सकल देव प्रसाद ने की. सर्वप्रथम कंकाली बाबा के फोटो पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की गयी. वक्ताओं ने समाज की एकता, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक रूप से विकसित करने पर जोर दिया. सभा को प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार, विनोद कुमार विद्यार्थी, डॉ नरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ सुधीर कुमार, नीना नारायण, जदयू नेता गणेश कानू, अजय कानू, कृष्णनंदन आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे.

विभिन्न राजनीतिक दलों से समाज के संघर्षशील व्यक्ति को टिकट देने का आग्रह

सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कानू जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, जातीय गणना जल्द कराने और विभिन्न राजनीतिक दलों से समाज के संघर्ष शील व्यक्ति को टिकट देने का आग्रह किया गया.

समारोह को सफल बनाने में दिनेश चंद्र सचिव, कमल किशोर कोषाध्यक्ष, अवधेश प्रसाद, बागीश्वरी साव, अजय कुमार, बीरेंद्र गुप्ता, सुर्यकांत गुप्ता, बिनोद कुमार, श्रीधर गुप्ता, मदन गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा. मंच संचालन वरुण कुमार ने किया.

11 सदस्यीय प्रबंधन समिति का किया गया गठन

बोकारो, सेक्टर नौ श्री श्री नवनाथ शिव मंदिर ट्रस्ट की बैठक रविवार को मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता मंदिर के मुख्य पुजारी दशरथ पांडे ने किया. सेक्टर नौ के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया. अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री मिथिलेश पांडे, कोषाध्यक्ष शांतनु कुमार, उप कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, संयोजक वरुण कुमार, कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार, डाॅ पंकज सिंह, मनोज यादव, डालो यादव, मुन्ना, पुजारी दशरथ पांडे व सहायक पुजारी विपिन पांडे को बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel