चास, भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन का 12 वां स्थापना दिवस गुरुवार को चास में झारखंड प्रदेश इकाई ने धूमधाम से मनाया. इस दौरान चीराचास में प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया गया. राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश कुमार ने अपने संबोधन में कुम्हार प्रजापति समाज के संगठन को मजबूत करने और शिक्षा, संगठन एवं सेवा भावना से जुड़े कार्यक्रमों में जुड़कर कार्य करने का आग्रह किया. देवघर से आये अवधेश प्रजापति ने कुम्हारों की राजनीति में साझेदारी बढ़ाने के लिए एकता बनाने पर जोर दिया. प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति ने अपने उद्बोधन में झारखंड सरकार से माटी कला बोर्ड को पुनर्जीवित करने की मांग की. श्री प्रजापति ने विभिन्न जिलों से आये अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित किया.
इन्होंने किया संबोधित
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सरिता प्रजापति ने महिलाओं को सक्रिय होने के लिए आह्वान किया. उनके नेतृत्व में कई महिलाओं ने बीपीएचओ की आजीवन सदस्यता ली. कार्यक्रम में झारखंड के करीब 17 जिलों के भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया.
समाज के 35 सदस्यों ने किया रक्तदान
इस दौरान सदस्यों द्वारा कार्यालय परिसर में केएम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. समाज के 35 सदस्यों ने रक्तदान किया. वक्ताओं ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों को मदद करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर लगाया गया. समाज के लिए सेवा कार्य करने वाले दर्जनों महिला-पुरुषों को सम्मानित किया गया .
ये थे मौजूद
मौके पर समाजसेवी सह लेखक हरे राम पंडित, मेडिकल टीम के राजेंद्र प्रसाद ,वृंदावन कुमार, महादेव कुमार, कैलाश पंडित, सुमन कुमार महतो, राहुल प्रजापति, कुश प्रजापति, गुलाब किशोर, उपेंद्र महतो, संजय प्रजापति, अंजू कुमारी, रिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है