10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 60 गांवों में 12 घंटे गुल रही बिजली, रोड जाम

Bokaro News : बगियारी मोड़ के पास एक्सप्रेस-वे स्टॉक यार्ड में हादसा, पोल के तार टूटने से सुबह चार बजे कटी बिजली शाम चार बजे लौटी, ग्रामीणों ने नियमों के उल्लंघन का लगाया आरोप.

कसमार, कसमार प्रखंड के बगियारी मोड़ के समीप कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य के लिए बनाये गये स्टॉक यार्ड सह मिक्सिंग प्लांट में हुए एक हादसे के कारण उसके अंदर व आसपास करीब आठ से 10 बिजली पोल के तार टूट कर गिर गये. इससे कसमार और जरीडीह प्रखंड के पांच दर्जन से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब चार बजे की है.

घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने बगियारी मोड़ और सबस्टेशन मोड़ के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक्सप्रेस-वे निर्माण एजेंसी के स्टॉक यार्ड सह मिक्सिंग प्लांट में चल रही भारी गाड़ियों की लापरवाही से बिजली के तार टूटे, लेकिन कंपनी ने घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया, जबकि प्लांट के अंदर कंपनी की गाड़ियों के अलावा किसी अन्य वाहन का प्रवेश नहीं होता है. ग्रामीणों ने यह भी सवाल उठाया कि हाइटेंशन विद्युत लाइन के ठीक नीचे स्टॉक यार्ड सह मिक्सिंग प्लांट किसकी अनुमति से बनाया गया है. लोगों का कहना था कि यह नियमों का उल्लंघन है और किसी बड़े जानलेवा हादसे को न्योता दे सकता है. आशंका जतायी कि घटना में किसी के हताहत होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता और कंपनी मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. इसकी जांच होनी चाहिये.

स्थानीय मजदूरों को काम देने और इंटरचेंज निर्माण की मांग भी उठी

ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता व बगियारी मोड़ में इंटरचेंज निर्माण की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इंटरचेंज नहीं बनने से कसमार और आसपास के क्षेत्रों को इस राष्ट्रीय परियोजना का कोई प्रत्यक्ष लाभ नहीं मिल सकेगा. मौके पर समाजसेवी तपन कुमार झा, जेएलकेएम जिलाध्यक्ष अमरलाल महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, भाजपा नेता तुलसीदास जायसवाल, भाकपा माले नेता शकुर अंसारी, पूर्व पंसस उपेंद्र जायसवाल आदि मौजूद थे.

विभागीय एसडीओ ने लिया जायजा, कंपनी को जारी होगा नोटिस

इधर, मामले की सूचना मिलते ही विभागीय एसडीओ अमित कुमार खेस और जेइ गणेश रविदास घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उनके निर्देश पर विद्युत कर्मियों ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया, जिसके बाद सोमवार की शाम करीब चार बजे बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी. एसडीओ अमित कुमार खेस ने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति हाइटेंशन लाइन के नीचे मिक्सिंग प्लांट लगाना नियमों के विरुद्ध है. उन्होंने बताया कि कंपनी को नोटिस जारी कर सुरक्षा मानकों का पालन करने, ऊंचे रेल पोल लगाने और आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जायेगा. मौके पर विद्युत कर्मी घनश्याम महतो, नकुल पाल, शब्बीर अंसारी, दिलदार अंसारी, संजय कपरदार, रोहित नायक, विनोद कपरदार, कन्हैया गोस्वामी, निवारण गोस्वामी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel