16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण

Bokaro News : वृद्ध सेवा आश्रम चास में बीएसएल के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में हुआ आयोजन, एलिम्को के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम.

बोकारो, बीएसएल के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलिम्को) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर वृद्ध सेवा आश्रम चास में दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के बीच 77 विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक पीपी चक्रवर्ती के साथ एलिम्को के प्रतिनिधि अविनाश कुमार व आश्रम के प्रभारी रूपेश के साथ बीएसएल सीएसआर विभाग के वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि यह प्रयास दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के उत्थान व उनके जीवन को सरल और सहज बनाने और उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर क्विज

बीएसएल में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन क्विज का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने किया. नीता बा ने कहा कि आज के बदलते कार्य परिवेश में डिजिटल साक्षरता अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस प्रकार की पहल दिव्यांग कर्मचारियों को कौशल संवर्धन का अवसर प्रदान कर उन्हें अधिक आत्मनिर्भर बनाती हैं, जिससे वे संगठन की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभा सकें. प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. लिखित व स्टेज राउंड के आधार पर डिजिटल जानकारी व समझ का मूल्यांकन किया गया.

विजेता किये गये पुरस्कृत

मोहम्मद अशद, प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) ने प्रथम स्थान, स्नेह कुमार सुमन, प्रशासनिक सहयोगी (टीए-इलेक्ट्रिकल) ने द्वितीय स्थान व सुमन मंडल, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (आरजीबीएस) ने तृतीय स्थान हासिल किया. पुरस्कार वितरण कार्यवाहक अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) मनीष जलोटा ने किया. संचालन व क्विज मास्टर की भूमिका सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) अमित आनंद ने निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel