चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के कलिकापुर पंचायत में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा ने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. पंचायत भवन में बैठक कर योजनाओं से संबंधित अभिलेखों दस्तावेज पंजी की जांच की. उन्होंने आमजनों से योजनाओं की लाभ की जानकारी ली. कई लोगों ने आवास योजनाओं को लेकर मांग की. उन्होंने पंचायत के मुखिया गुरुपद महतो को विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुखिया ने एसडीएम से पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया. इस पर उन्होंने इस संबंध में पहल करने का आश्वासन दिया. मुखिया ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण लोग स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं. गंभीर बीमारी और गर्ववती महिलाओं के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बैठक से पूर्व एसडीएम ने पंचायत का भ्रमण कर कई योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने मनरेगा योजना के तहत ममता देवी और सबीता देवी की बागवानी का निरीक्षण किया. इसके अलावा 15 वित्तीय वर्ष के तहत कई योजनाओं, आंगनबाड़ी, जनवितरण प्रणाली की दुकानों, शंखाकुड़ी उच्च विद्यालय का निरक्षण किया. इस दौरान मुखिया और ग्रामीणों ने विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण की मांग की. निरीक्षण के दौरान चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद के अलावा संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

