27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : देवनद दामोदर महोत्सव आज, राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे शिरकत

Bokaro News : बोकारो के तेलमच्चो पुल के पास दामोदर तट पर राज्यपाल करेंगे गंगा आरती, आइआइटी आइएसएम, युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन व दामोदर विकास ट्रस्ट का संयुक्त आयोजन.

चास, दामोदर तट पर बोकारो के तेलमच्चो पुल के पास गुरुवार को देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन होगा. महोत्सव युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन, दामोदर विकास ट्रस्ट व आइआइटी आइएसएम आयोजित कर रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. राज्यपाल आमजन को संबोधित करने के बाद दामोदर तट पर गंगा आरती भी करेंगे. अध्यक्षता विधायक सरयू राय करेंगे. विशिष्ट अतिथि बोकारो विधायक श्वेता सिंह होंगी.

जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटा

राज्यपाल के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुट गया है. डीसी अजयनाथ झा व एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को चास नगर निगम के पदाधिकारियों व जिला प्रशासन की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. डीसी ने अधिकारियों व आयोजन समिति को कई निर्देश दिये. इधर, निगम की टीम कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई में जुट गयी है. सफल बनाने में युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण, दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा व स्थानीय संयोजक डॉ रतन केजरीवाल, पार्वती चरण महतो, विक्रम महतो, सोमनाथ शेखर मिश्रा, अभय कुमार मुन्ना कौशल राय, अशोक जगनानी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष केवट, रामाधार सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, गोपाल साह, करमचंद गोप, लक्ष्मण महतो आदि लगे हैं.

छह जगहों पर चार घंटे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

राज्यपाल के आगमन को लेकर अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर व्यवस्था की गयी है. इस बाबत चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को संबंधित थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय व स्थल पर रोकना सुनिश्चित करेंगे.

ये होगी व्यवस्था,

पेटरवार से बोकारो शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को बालीडीह टोल प्लाजा पर, पुरुलिया से आइटीआइ मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पिंड्राजोरा चेकपोस्ट पर, आइटीआइ मोड़ से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को आइटीआइ मोड़ पर, चंदनकियारी से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पत्थरकट्टा साइड, सियालजोरी से तलगड़िया की ओर आने वाले भारी वाहनों को तलगड़िया मोड़ पर व धनबाद से तेलमच्चो की ओर आने वाले भारी वाहनों को तेलमच्चो पुल के पास रोका जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel