बोकाराे, बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मियों का पदनाम बदल गया है. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर शनिवार को जारी कर दिया. बताते चलें कि कर्मचारियों के पदनाम में बदलाव के लिए सेल ने जुलाई 2024 में ही सर्कुलर जारी कर दिया था. यह सर्कुलर शनिवार को बीएसएल कर्मियों के लिए लागू किया गया. बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीडू) लंबे अरसे से पदनाम बदलने की मांग कर रहा था.
बीडू के महामंत्री संदीप कुमार ने बताया कि प्लांट में अब ऑपरेटर, टेक्नीशियन, अटेंडेंट, रीगर, फिटर, सुपरवाइजर जैसे पदनाम समाप्त हो जायेंगे. डिप्लोमा इंजीनियर एस-3 ग्रेड से सम्मानजनक पदनाम जूनियर इंजीनियर के लिए संघर्ष कर रहे हैं. श्री कुमार ने कहा कि सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स प्रबंधन से ये उम्मीद करते हैं कि युवा कर्मियों के फ्यूचर ग्रोथ को देखते हुए आने वाले समय में डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए जूनियर इंजीनियर पदनाम को एस 9 ग्रेड से घटा कर एस 3 ग्रेड में लाया जायेगा.अनुभव के अंकों की गिनती ज्वाइनिंग डेट से करने की मांग
संदीप कुमार ने मांग की कि डिप्लोमा इंजीनियर्स को एस-6 ग्रेड में जाते ही और डिग्री होल्डर को एस-5 ग्रेड में जाते ही ई-0 परीक्षा की पात्रता दी जाये. इसके अलावा ई-0 परीक्षा में अनुभव के अंकों की गिनती ज्वाइनिंग डेट से की जाये. कहा कि वर्क्स एरिया प्लांट के अंदर और नॉन वर्क्स एरिया प्लांट के बाहर के लिए अलग-अलग पदनाम है. इसका जिक्र बीएसएल की ओर से शनिवार को जारी सर्कुलर में किया गया.जानें कर्मचारियों का क्या होगा पदनाम
ग्रेड पहले अब (टेक्निकल) अब (नन टेक्निकल)एस 1 से 2 अटेंडेंट कम टेक्नीशियन टेक्निकल एसोसिएट ऑफिस एसोसिएटएस 3 से 5 ऑपरेटर कम ऑपरेटर जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएटएस 6 से 8 ऑपरेटिव कम सीनियर ऑपरेटर इंजीनियरिंग एसोसिएट सेक्शन एसोसिएट
एस 9 से 11 ऑपरेटिव कम सीनियर ऑपरेटर जूनियर इंजीनियर सेक्शन ऑफिसरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

